Shahid Kapoor gives an epic reply when asked to pick between MS Dhoni & Virat Kohli. Bollywood actor Shahid Kapoor has won hearts with his answer when he was asked to choose between cricket greats MS Dhoni and Virat Kohli. In a live chat with his fans on Twitter Shahid who gave the blockbuster Kabir Singh recently was asked to pick between former India captain Dhoni and his successor Kohli. The actor replied Mother or father.
क्रिकेट फैन्स हमेशा से महान खिलाड़ियों के बीच तुलना करते नजर आते हैं, ऐसे ही एक तुलना है जिसे जानने के लिये फैन बेताब रहते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच कौन बेस्ट है...दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है और कई सारे खेल आयोजन रद्द हो चुके हैं...इस बीच सभी खिलाड़ी अपने घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं..
#ViratKohli #MSDhoni #ShahidKapoor